Featured Post
पौधे & जीव जंतु 45 Most Important Question
- Get link
- X
- Other Apps
पौधे & जीव जंतु
प्रश्न 1- पौधे किस से भोजन और ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं?
उत्तर - जंतुओं को ।
प्रश्न 2- हमारे आस पड़ोस में पाए जाने वाले अधिकतर पेड़ पौधों की पत्तियां क्यों हरी होती हैं?
उत्तर - पत्तियों में पाए जाने वाले पर्णहरित के कारण।
प्रश्न 3- निम्न में से कौन द्वितीयक जड़ का उदाहरण है?
उत्तर - घास ।
प्रश्न 4- सब्जी के रूप में प्रयुक्त होने वाला आलु है?
उत्तर - तना ।
प्रश्न 5- प्रकाश संश्लेषण क्रिया में पादपों के द्वारा वातावरण से कौन सी गैस अवशोषित की जाती है?
उत्तर - कार्बन डाइऑक्साइड ।
प्रश्न 6- कांटे नुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है?
उत्तर - उभयधर्मी ।
प्रश्न 7- निम्न में से कौन सा वृक्ष का उदाहरण है?
उत्तर - मेहंदी ।
प्रश्न 8- कीट भक्षी पादप जिस मृदा पर उगते हैं उसमें कौन सा तत्व नहीं होता है?
उत्तर - नाइट्रोजन
प्रश्न 9- निम्न में से मूसला जड़ का संबंध किससे है
उत्तर - मूसला जड़ की प्रार्थमिक जड़ नष्ट नहीं होती ।
यह बीज के केवल मुलांको से उत्पन्न और विकसित होती है ।
प्रश्न 10- भारत में फलों के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र किसका है?
उत्तर - आम का ।
प्रश्न 11- कुनैन नामक दवा किस प्लांट से प्राप्त होती है?
उत्तर - सिनकोना प्लांट ।
प्रश्न 12-बीटी कपास है?
उत्तर - एक ट्रांसजैनिक पौधा
प्रश्न 13- कली का छोटा भाग छोटी पती की भांति दिखाई देता है, वह कहलाता है?
उत्तर -बाह्यदल ।
प्रश्न 14-निम्न में से कौन सी जड़ें खाई जाती हैं?
उत्तर - गाजर, मूली, शकरकन्द ।
प्रश्न 15- इसके पौधों में पत्तियां हैं जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है?
उत्तर - सरसों ।
प्रश्न 16- पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है?
उत्तर - जाइलम ।
प्रश्न 17- 'नेपेन्थिस' एक ऐसा पौधा है, जो मेढकों, कीड़े-मकोड़ों और चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा कहां पाया जाता है?
उत्तर - मेघालय में ।
प्रश्न 18- पंखुडि़यों के अन्दर, फूल के बीच में कुछ पतली पाउडर जैसी रचनाएं दिखाई देती हैं, जिन्हें कहते हैं?
उत्तर - पराग ।
प्रश्न 19- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में हरे पौधों द्वारा बाहर निकलने वाली गैस है?
उत्तर - ऑक्सीजन ।
प्रश्न 20- पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है?
उत्तर - परागकणों में ।
प्रश्न 21- चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं?
उत्तर - बीज प्रकीर्णन द्वारा ।
प्रश्न 22- लॉन्ग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
उत्तर - फूल से ।
प्रश्न 23- ' रेगिस्तानी ओक' एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उसके राय तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक ना पहुंच जाए इस पेड़ की जड़ों की गहराई इस पेड़ की ऊंचाई की लगभग 30 गुनी होती है यह पेड़ कहां पाया जाता है?
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न 24- इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है?
उत्तर - सरसों ।
प्रश्न 25- निम्न में से कौन सा बीज नहीं है
उत्तर - साबूदाना ।
प्रश्न 26 - निम्न में से कौन सा जानवर अंडे देता है?
उत्तर - पेंग्विन ।
प्रश्न 27- कौन सा जानवर पहले अपने एक तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है और फिर दूसरी तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है?
उत्तर - जिराफ ।
प्रश्न 28- हमारे आस-पास में से पाएं वाले जाने वाले निम्न जानवरों में से किस जानवर का प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है?
उत्तर - बंदर ।
प्रश्न 29- सूरज के पास एक पालतू गाय है उसके अध्यापक गाय को स्तनधारी जंतु बताया क्योंकि?
उत्तर - यह बच्चा देती है ।
प्रश्न 30- पशुओं को किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए रखना वा पालन-पोषण करना क्या कहलाता है?
उत्तर - पशुपालन ।
प्रश्न 31- जंतुओं का वर्गीकरण किन-किन आधारों पर होता है?
उत्तर - पोषण,आवास, शारीरिक रचना ।
प्रश्न 32- अन्य मृत जंतुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को क्या कहते हैं?
उत्तर - स्कैवेंजर ।
प्रश्न 33- जीवो के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?
उत्तर - इथोलोजी ।
प्रश्न 34- रात में जागने वाले जानवर हर चीज को किस रंग में देखते है?
उत्तर - केवल काली और सफेद ही देखते हैं ।
प्रश्न 35- निम्न में से कौन सा गरम पौधों को जंतुओं से अलग करता है?
उत्तर - क्लोरोफिल तथा रसधानी ।
प्रश्न 36. कोई पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर घोंसला बनाता है यह पक्षी हो सकता है?
उत्तर - कौवा।
प्रश्न 37. टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?
उत्तर - मेंढक।
प्रश्न 38-भैंस की पीठ पर अक्सर बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बगुला-
उत्तर - भैंस की पीठ पर बैठकर परजीवी कीट रखता है।
प्रश्न 39. इनकी 1859 की पुस्तक "ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज " में इनके प्राकृतिक चयन सम्बन्धी शोध का विवरण है, यह उद्भव जीवविज्ञान में मील का पत्थर है। इस पुस्तक के रचयिता है?
उत्तर - चार्ल्स डार्विन ।
प्रश्न 40- जब एक जीव लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए, तो कहलाता है?
उत्तर - सहभोजी ।
प्रश्न 41- बिहार के गांवों में बहुत से किसान अतिरिक्त धन कमाने के लिए मधुमक्खी-पालकर शहद एकत्रित करने का कार्य करते हैं। मधुमक्खी-पालन करने का सबसे अच्छा समय है।
उत्तर - अक्टूबर से दिसम्बर ।
प्रश्न 42- कौन जैवीय कारक नहीं है?
उत्तर -प्रस्तर ।
प्रश्न 43. निम्न पंछियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है?
उत्तर - उल्लू ।
प्रश्न 44. कुछ पक्षी हमारी तुलना में 4 गुनी अधिक दूरी तक देख सकते हैं यह पक्षी हैं?
उत्तर - चील, बाज, गिद्ध ।
प्रश्न 45. जन्तुओं में पाने वाले धारीदार चिन्ह किस कारण से होते है?
उत्तर - जलवायु ।
यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link