Featured Post

वर्णमाला के भेद

Image
Topic ► 【वर्ण माला】 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ नमस्कार दोस्तों  वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं। वर्णमाला के भेद -  वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :  ( 1) स्वर (Swar) (2) व्यंजन (Vyanjan) स्वर (Vowels) स्वर तीन प्रकार के होते हैं। (i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)  (ii) दीर्घ स्वर  (iii) प्लुत स्वर  ( i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं। अ, इ, उ, ऋ  (ii) दीर्घ स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है। आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ  (iii) प्लुत स्वर अयोगवाह (Ayogvah) यह दो होते हैं। अं, अः अं को अनुस्वार कहते हैं अ: को विसर्ग कहते हैं व्यंजन (Consonants) जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं। (i) स्पर

28 October 2021 Current affairs.

 28 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स

नमस्कार दोस्तों

28 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी !

Que.1  किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में पहली बार हमारी आकाशगंगा के बाहर एक ग्रह का पता लगाया है?

उत्तर: नासा – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पहली बार हमारी आकाशगंगा के बाहर एक ग्रह का पता लगाया है. जबकि अभी तक लगभग 5000 बाह्यग्रहों की खोज की गयी है. लेकिन वे सभी हमारी मिल्की वे आकाशगंगा के आन्तरिक हिस्से में थे. ये बाह्यग्रहों हमारे ही सूर्य की परिक्रमा करते हैं।

Que.2 किस कंपनी के साथ मिलकर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने स्किल इंडिया इम्पैक्ट बांड लॉन्च किया है?

उत्तर: ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट – राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने हाल ही में ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर वैश्विक भागीदारों के सहयोग से भारत में कौशल विकास के लिए अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा “स्किल इंडिया इंपैक्ट बांड” लांच किया है. जिसमे 14.4 मिलियन अमरीकी डॉलर का फंड शामिल है ।

Que.3  नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने नीरज चोपड़ा सहित कितने खिलाड़ियों का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2021 के लिए प्रस्तावित किया है?

उत्तर: 11 खिलाड़ियों – नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने हाल ही में गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2021 के लिए प्रस्तावित किया है. जिसमे 5 पैरा एथलीट्स भी शामिल हैं, जबकि पिछले वर्ष 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड के चुना गया था ।

Que.4  कल्याण कुमार को हाल ही में किस बैंक का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक – कल्याण कुमार को हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. पंजाब नेशनल बैंक देश का एक प्रमुख और पुराना बैंक है जो की अनुसूचित बैंक है ।

Que.5  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में “आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” लांच किया है?

उत्तर: वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 5000 करोड़ रुपये का “आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” लांच किया है. यह स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शुरू की गई भारत की सबसे बड़ी योजना है. साथ ही इस योजना के तहत 11,024 शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे ।

Que.6  28 से 30 अक्टूबर तक भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा?

उत्तर: छत्तीसगढ़ – 28 से 30 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की पर्यटन विकास योजना के तहत साइंस कॉलेज ग्राउंड में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।

Que.7 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में शिलांग-डिब्रूगढ़ सेक्टर पर पहली सीधी उड़ान का उद्घाटन किया है?

उत्तर: ज्योतिरादित्य सिंधिया – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में शिलांग-डिब्रूगढ़ सेक्टर पर पहली सीधी उड़ान का उद्घाटन किया है. इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत परिचालित किया गया है ।

Que.8 भारतीय मूल की अनीता आनंद हाल ही में किस देश की नई रक्षा मंत्री बनी है?

उत्तर: कनाडा – हाल ही में कनाडा में कैबिनेट फेरबदल के दौरान, भारतीय मूल की कनाडाई राजनेता अनीता आनंद को कनाडा की नई रक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है. वे भारतीय मूल के हरजीत सज्जन की जगह स्थान लेंगी ।

Que.9  RBI के हाल के नियमों के अनुसार, NBFCs के लिए प्रति उधारकर्ता अधिकतम IPO फंडिंग कितनी है?

उत्तर: 1 करोड़ रुपये - भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs) के लिए नियमों का एक नया सेट जारी किया। इसमें 1 अप्रैल, 2022 से IPO निवेशकों को प्रति उधारकर्ता 1 करोड़ रुपये तक उधार देना शामिल है। वर्तमान में कुछ उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्ति (high-net-worth individuals) IPO में निवेश करने के लिए NBFC से 100 करोड़ रुपये से अधिक का उधार ले रहे हैं।

Que.10  भारत के किस पड़ोसी देश ने भूमि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नया कानून पारित किया है?

उत्तर: भारत के साथ विवादित सीमा पर चल रहे सैन्य तनाव के बीच चीन ने भूमि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नया कानून पारित किया। यह कानून भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास में सुधार के साथ-साथ चीन की भूमि सीमाओं की सैन्य रक्षा के संयोजन को औपचारिक बनाता है। यह तिब्बती ग्रामीणों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की नीति को भी मजबूत करता है।


यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं। 

धन्यवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न **100

वर्णमाला के भेद

महत्वपूर्ण प्रश्न- Psychology TET Exam

EVS Most important question

इतिहासकार का नाम - नामकरण & नारी पर आधारित उपन्यास

Unit -1अधिगम का सिद्धांत:

Most important सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी

TET EXAM Hindi Pedagogy MCQ

Unit - 2 अधिगम– प्रयास और त्रुटि.

1 November 2021 Current affairs