Featured Post

वर्णमाला के भेद

Image
Topic ► 【वर्ण माला】 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ नमस्कार दोस्तों  वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं। वर्णमाला के भेद -  वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :  ( 1) स्वर (Swar) (2) व्यंजन (Vyanjan) स्वर (Vowels) स्वर तीन प्रकार के होते हैं। (i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)  (ii) दीर्घ स्वर  (iii) प्लुत स्वर  ( i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं। अ, इ, उ, ऋ  (ii) दीर्घ स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है। आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ  (iii) प्लुत स्वर अयोगवाह (Ayogvah) यह दो होते हैं। अं, अः अं को अनुस्वार कहते हैं अ: को विसर्ग कहते हैं व्यंजन (Consonants) जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं। (i) स्पर

30 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स Hindi & English में

30 October 2021 Current affairs

नमस्कार दोस्तों 

30अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी अफेयर्स प्रश्नोत्तरी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी !

प्रश्न - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए किस देश पहुच गया है?

उत्तर - इटली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के रोम पहुंच गए हैं. वे 30-31 अक्टूबर तक होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे रोम में विश्व में आर्थिक तौर पर सबसे समृद्ध शीर्ष 20 देशों के संगठन जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रश्न - अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के लोगों के लिए कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है?

उत्तर - 144 मिलियन डॉलर – अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के अफगान शरणार्थियों के लिए 144 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही अमेरिकी मानवीय सहायता वर्ष, 2021 में बढ़कर लगभग 474 मिलियन डॉलर हो गई है ।

प्रश्न - भारत ने एशियाई विकास बैंक और किस बैंक से कोविड-19 टीके खरीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन किया है?

उत्तर -  एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक – भारत ने हाल ही में कोविड-19 टीके खरीदने के लिए एशियाई विकास बैंक से 2 अरब डॉलर और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से 700 मिलियन के ऋण के लिए आवेदन किया है. एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है और एशियाई विकास बैंक एक क्षेत्रीय विकास बैंक है।

प्रश्न - इनमे से किस देश ने हाल ही में “X” जेंडर मार्कर के साथ पहला पासपोर्ट जारी किया है?

उत्तर -  अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में “X” जेंडर मार्कर के साथ पहला पासपोर्ट जारी किया है. यह उन लोगों के अधिकारों को पहचानने में एक मील का पत्थर है, जिनकी पहचान पुरुष या महिला के रूप में नहीं की जाती है. अमेरिका ने यह कदम डाना ज़ज़ीम की लड़ाई के बाद उठाया गया था, जो फोर्ट कॉलिन्स के एक इंटरसेक्स कार्यकर्ता हैं।

प्रश्न - निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा (META)” कर दिया है?

उत्तर -  फेसबुक – सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा (META)” कर दिया है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है की कंपनी अपने नए मेटावर्स के निर्माण पर फोकस्ड है. यह बदलाव उसके विभिन्न ऐप और तकनीक को एक साथ लेकर आएगा. हालांकि इसके कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को नहीं बदलेगा ।

प्रश्न - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और किस बैंक ने ग्राहकों को होम लोन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर -  एचडीएफसी बैंक – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में भुगतान बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझोते के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऋण की सोर्सिंग को संभालेगा और एचडीएफसी क्रेडिट, तकनीकी और कानूनी मूल्यांकन के साथ-साथ सभी होम लोन के लिए प्रोसेसिंग और वितरण का कार्य संभालेगा।

प्रश्न - निम्न में से किस संस्था ने हाल ही में “The Changing Wealth of Nations 2021” रिपोर्ट जारी की है?

उत्तर -  विश्व बैंक – विश्व बैंक ने हाल ही में “The Changing Wealth of Nations 2021” रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, वायु प्रदूषण की वजह से मानव पूंजी के नुकसान के मामले में दक्षिण एशिया को सबसे अधिक नुकसान होता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मानव पूंजी विश्व में धन का सबसे बड़ा स्रोत था. वर्ष 2018 में, इसमें कुल वैश्विक संपत्ति का 64 प्रतिशत शामिल था।

प्रश्न - केंद्र सरकार ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष बढ़ा दिया है?

उत्तर -  3 वर्ष – केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 वर्ष बढ़ाकर वर्ष 2024 तक कर दिया है. उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रश्न - 30 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर -  विश्व बचत दिवस – 30 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व बचत दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सभी व्यक्तियों और समस्त राष्ट्रों की बचत एवं वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है. 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमती इंदिरा गांधी के निधन के कारण सारे भारत में विश्व बचत दिवस प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को मनाया जाता हैं।

प्रश्न - निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में “Green Day Ahead Market (GDAM)” नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है?

उत्तर -  नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय – नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में बिजली उत्पादन और वितरण कंपनियों को खुली पहुंच के माध्यम से अक्षय ऊर्जा खरीदने या बेचने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से हाल ही में “Green Day Ahead Market (GDAM)” नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है।

प्रश्न - टेनिस स्टार लिएंडर पेस एवं अभिनेत्री नफीसा अली किस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए हैं?

उत्तर - तृणमूल कांग्रेस (TMC)।

प्रश्न - सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण को किसका चेयरमैन नियुक्त किया है?

उत्तर - एनसीएलएटी। 

प्रश्न - निम्न में से किस सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर -  कन्नड़ सिनेमा – कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर देशभर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया है. उनके फैंस के सड़कों पर आने की आशंका को देखते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

प्रश्न - अमेरिका में राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण के नीति निदेशक कौन बन गए हैं?

उत्तर - राहुल गुप्ता। 

प्रश्न - डीआरडीओ एवं भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से लम्बी दूरी तक मारक क्षमता वाले किस बम का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर - एलआरबी। 

प्रश्न - वरिष्ठ राजनयिक अमिताभ डिमरी को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?

उत्तर - ब्रूनेई।  

प्रश्न - सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण को किसका चेयरमैन नियुक्त किया है?

उत्तर - एनसीएलएटी। 

प्रश्न - डीडीसीए का चुनाव जीतकर कौन उसके अध्यक्ष बन गए हैं?

उत्तर - रोहन जेटली। 

प्रश्न - उत्तराखंड राज्य सरकार की किस योजना का शुभारम्भ आज गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जायेगा?

उत्तर - मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना। 


यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं। 


धन्यवाद ।

30 October 2021 Current affairs

30 October 2021 Current Affairs Strong and Answers' All Current Affairs published in Hindi will be helpful for SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari Exam. The Affairs Quiz will be helpful for the exam!

Question- Prime Minister Narendra Modi has reached which country to participate in the G-20 summit?

Answer-Italy- Prime Minister Narendra Modi has recently reached Rome, Italy to attend the G-20 summit. He will take part in the 16th G20 summit to be held from 30-31 October. He will address the meeting of the Heads of State of the G20, an organization of the world's top 20 economically prosperous countries, in Rome.

Question- Recently, the US has announced humanitarian assistance of how many million dollars for the people of Afghanistan?


Answer – $144 million – The US has recently announced $144 million in humanitarian aid for Afghan refugees from Afghanistan. With this, US humanitarian aid has increased to about $ 474 million in 2021.

Question- India has applied for loan from Asian Development Bank and which bank to buy Kovid-19 vaccine?


Answer – Asian Infrastructure Investment Bank – India has recently applied for $2 billion loan from Asian Development Bank and $700 million loan from Asian Infrastructure Investment Bank to buy COVID-19 vaccine. AIIB is a multilateral development bank and Asian Development Bank is a regional development bank.


Question – Which of these countries has recently issued the first passport with “X” gender marker?

Answer – America – America has recently issued the first passport with “X” gender marker. It is a milestone in recognizing the rights of those who are not identified as male or female. The US took this step after the battle of Dana Zazim, an intersex worker from Fort Collins.


Question – Which of the following social media company has changed its corporate name to “META”?

Answer – Facebook – Social media company Facebook has recently changed its corporate name to “META”. The company's CEO Mark Zuckerberg has said that the company is focused on building its new metaverse. This change will bring together its various apps and technology. However, its corporate structure will not change.


Question – India Post Payments Bank and which bank have signed MoU for providing home loans to customers?

Answer – HDFC Bank – India Post Payments Bank and HDFC Bank have recently signed a Memorandum of Understanding with an aim to provide home loans to around 4.7 crore customers of Payments Bank. Under this agreement, India Post Payments Bank will handle the sourcing of loans and HDFC will handle credit, technical and legal evaluation as well as processing and disbursement for all home loans.


Question – Which of the following organization has recently released “The Changing Wealth of Nations 2021” report?

Answer – World Bank – The World Bank has recently released “The Changing Wealth of Nations 2021” report. According to which, South Asia suffers the most in terms of loss of human capital due to air pollution. According to the report, human capital was the largest source of wealth in the world. In the year 2018, it comprised 64 percent of the total global wealth.


Question – How many years has the Central Government extended the tenure of RBI Governor Shaktikanta Das?

Answer – 3 years – The Central Government has recently extended the tenure of Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das by 3 years till the year 2024. His term was ending on 10 December 2021. His tenure has been extended for a further period of three years or till further orders.


Question – Which day is celebrated across the world on 30 October?

Answer – World Savings Day – World Savings Day is celebrated all over the world on 30 October. This day inspires to promote the savings and financial security of all individuals and all nations. Due to the death of Smt. Indira Gandhi on 31 October 1984, World Savings Day is celebrated every year on 30 October all over India.


Question – Which of the following ministry has recently launched a market segment named “Green Day Ahead Market (GDAM)”?

Answer – Ministry of New and Renewable Energy – Ministry of New and Renewable Energy recently launched “Green Day Ahead Market (GDAM)” with an aim to enable power generation and distribution companies to buy or sell renewable energy through open access. Launched a market segment named.


Question – Tennis star Leander Paes and actress Nafisa Ali have formally attended which party?

Answer – Trinamool Congress (TMC).


Question – The government has appointed former Supreme Court judge Ashok Bhushan as the chairman of?

Answer – NCLAT.


Question – Actor Puneet Rajkumar, who is called the power star of which of the following cinema, has passed away recently?

Answer - Kannada Cinema - Actor Puneet Rajkumar, who is called the power star of Kannada cinema, has recently passed away at the age of 46. People associated with the film industry across the country have mourned his death. In view of the possibility of his fans coming on the streets, a high alert has been declared in Karnataka.


Question - Who has become the policy director of the National Drug Control in America?

Answer: Rahul Gupta.


Question - Which long range bomb has been successfully test-fired jointly by DRDO and Indian Army?

Answer – LRB.


Question – Senior diplomat Amitabh Dimri has been appointed as the new High Commissioner of India to which country?

Answer - Brunei.


Question – The government has appointed former Supreme Court judge Ashok Bhushan as the chairman of?

Answer – NCLAT.


Question – After winning the election of DDCA, who has become its president?

Answer – Rohan Jaitley.


Question - Which scheme of Uttarakhand state government will be launched by Home Minister Amit Shah today?

Answer – Chief Minister Ghasyari Kalyan Yojana.



If you get to learn something from this information given by us, then you can share this post to your friends through social media.


Thank you .




Comments

Popular posts from this blog

बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न **100

वर्णमाला के भेद

महत्वपूर्ण प्रश्न- Psychology TET Exam

EVS Most important question

इतिहासकार का नाम - नामकरण & नारी पर आधारित उपन्यास

Unit -1अधिगम का सिद्धांत:

Most important सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नोत्तरी

TET EXAM Hindi Pedagogy MCQ

Unit - 2 अधिगम– प्रयास और त्रुटि.

1 November 2021 Current affairs