Posts

Showing posts with the label 31 October 2021 Current affairs

Featured Post

वर्णमाला के भेद

Image
Topic ► 【वर्ण माला】 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ नमस्कार दोस्तों  वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं। वर्णमाला के भेद -  वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :  ( 1) स्वर (Swar) (2) व्यंजन (Vyanjan) स्वर (Vowels) स्वर तीन प्रकार के होते हैं। (i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)  (ii) दीर्घ स्वर  (iii) प्लुत स्वर  ( i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं। अ, इ, उ, ऋ  (ii) दीर्घ स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है। आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ  (iii) प्लुत स्वर अयोगवाह (Ayogvah) यह दो होते हैं। अं, अः अं को अनुस्वार कहते हैं अ: को विसर्ग कहते हैं व्यंजन (Consonants) जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं। (i) स्पर

31 October 2021 current affairs SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari

Image
31 October 2021 current affairs section नमस्कार दोस्तों 31 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी अफेयर्स प्रश्नोत्तरी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी ! 1. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी ने किस राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो लिए एक आवास योजना का उद्घाटन किया है? उत्तर: गुजरात – गुजरात के भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लोगो के लिए भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी ने एक आवास योजना का उद्घाटन किया है. श्री राम नाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर, 2021 तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे । 2.  कौन सा मंत्रालय “डीप डाइव ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम” का आयोजन कर रहा है? उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय हाल ही में देश में साइबर सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से “डीप डाइव ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम” का आयोजन कर रहा है यह प्रोग्राम सुरक्षित भारत पहल के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन