Featured Post
27 October 2021 current affairs
- Get link
- X
- Other Apps
Current affairs
1. किस देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम शाहीन इकबाल हाल ही में भारत के दौरे पर आये है?
उत्तर: बांग्लादेश – बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल हाल ही में भारत के दौरे पर आये है और भारत के नौसेना प्रमुख के साथ द्विपीक्षीय वार्तालाप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा, द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास “बोंगोसागर” नौसेना प्रशिक्षण तथा शिष्टमंडलों पर बातचीत की !
2. किस देश ने हाल ही में “नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” लॉन्च किया है?
उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब ने हाल ही में विभिन्न परियोजनाओं में 200 अरब रियाल निवेश करने के उद्देश्य से हाल ही में “नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” लॉन्च किया है यह फण्ड अपने देश में जल, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवसंरचना और संचार में निवेश करेगा !
3. किस देश ने घोषणा की है कि वह 2060 वर्ष तक “शुद्ध शून्य” ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा?
उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 2060 वर्ष तक “शुद्ध शून्य” ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा यह घोषणा राज्य के पहले सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव (एसजीआई) फोरम में हुई है !
4. भारत सरकार और किसने मिजोरम में शहरी आवागमन को बढ़ावा देने के लिए वित्तपोषण ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
उत्तर: एशियाई विकास बैंक – भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में मिजोरम की राजधानी आइजोल में शहरी आवागमन को बढ़ावा देने से संबंधित परियोजना की तैयारी और उसके डिजाइन से जुड़ी गतिविधियों को समर्थन के लिए 4.5 मिलियन डॉलर की परियोजना की तैयारी संबंधी वित्तपोषण ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए है !
5. भारत के किस राज्य के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है यह वायरस फ्लेविविरिडे वायरस परिवार का सदस्य है यह वायरस एडीज मच्छरों जैसे ए. इजिप्टी और ए. एल्बोपिक्टस से फैलता है जिसे युगांडा के जीका फ़ॉरेस्ट से लिया गया है इस वायरस को पहली बार 1947 में आइसोलेट किया गया था !
6. किस मंत्रालय ने हाल ही में एक राष्ट्रीय संचालन समिति बनायीं है?
उत्तर: शिक्षा मंत्रालय – शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति के सदस्य के कस्तूरीरंगन, महेश चंद्र पंत, गोविंद प्रसाद शर्मा, नजमा अख्तर, टी वी कट्टिमणि, मिशेल डैनिनो, और अन्य लोग है !
7. 27 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर: विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस – 27 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य दृश्य-श्रव्य दस्तावेजों के संरक्षण लिए उठाए जाने वाले जरूरी उपायों की जरूरत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है इस दिवस को बढ़ावा देने के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) प्रतियोगिता आयोजित की जाती है !
8. नमूना पंजीकरण प्रणाली के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर गिरकर कितनी हो गयी है?
उत्तर: हाल ही में नमूना पंजीकरण प्रणाली के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर गिरकर 30 हो गयी है जबकि पिछले 5 साल में अधिकांश राज्यों में गिरावट धीमी हुई है केरल का शिशु मृत्यु दर (IMR) अमेरिका के बराबर है और मध्य प्रदेश का यमन या सूडान से भी बदतर है !
9. किसने राष्ट्रीय रोजगार नीति के लिए पैनल गठित करने की योजना बनाई है?
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय रोजगार नीति के लिए पैनल गठित करने की योजना बनायीं है यह पैनल में श्रम मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और साथ ही उद्योग जगत के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे !
10. किस देश में हुए तख्तापलट के दौरान प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है?
उत्तर: सूडान – हाल ही में सूडान में प्रधानमंत्री और अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों को सेना ने गिरफ़्तार कर लिया है जिसकी वजह से देश में तख्तापलट हो गया है सूडान के सूचना मंत्रालय ने गिरफ़्तार किए गए लोगों को रिहा करने और सरकार का तख़्ता पलटने की कोशिशों को रोकने की अपील की है !
26 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: इंटरसेक्स जागरूकता दिवस – 26 अक्टूबर को विश्वभर में इंटरसेक्स जागरूकता दिवस मनाया जाता है यह दिवस इंटेक्स लोगों द्वारा सामना किए जा रहे मानवाधिकार मुद्दों की सार्वजनिक समझ बढ़ाने के लिए मनाया जाता है !
11. इनमे से किस देश ने हाल ही में “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम” शुरू किया है?
उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में सऊदी अरब के नए “हरित” उद्देश्यों की घोषणा के साथ रियाद में “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम” शुरू किया है यह फोरम अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों और हाई-प्रोफाइल सरकारी नेताओं के साथ सऊदी अरब द्वारा किए गए पर्यावरणीय प्रयासों पर चर्चा करेगा !
12. श्री अमित शाह ने हाल ही में भारत के श्रीनगर से किस देश के शारजाह के बीच पहली सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया है?
उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में भारत के श्रीनगर से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के बीच पहली सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया है इसके साथ ही गो फर्स्ट इन दोनों देशों के बीच उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है !
13. भारत ने अपने किस पडोसी देश को हाल ही में जयनगर-कुर्था रेल लिंक सौपा है?
उत्तर: नेपाल – भारत ने हाल ही में बिहार में जयनगर को नेपाल में कुर्था को जोड़ने वाला 34.9 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल को सौपा है यह रेल लिंक का जयनगर-कुर्ता खंड 68.7 किमी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीदास रेल लिंक का हिस्सा है। यह भारत सरकार के अनुदान सहायता कार्यक्रम के तहत बनाया गया है !
14. हाल ही में किस राज्य ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है?
उत्तर: हरियाणा – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की है यह योजना राज्य के उन लोगों के लिए है जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 080 लाख प्रति वर्ष रुपये से कम है !
15. किस अभिनेता को हाल ही में 67वें समारोह में फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: रजनीकांत – सुपरस्टार रजनीकांत को 67वें समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें वर्ष 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है !
यदि हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिलता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया के माध्यम शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link