Posts

Showing posts with the label Teacher

Featured Post

वर्णमाला के भेद

Image
Topic ► 【वर्ण माला】 ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ नमस्कार दोस्तों  वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं। वर्णमाला के भेद -  वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :  ( 1) स्वर (Swar) (2) व्यंजन (Vyanjan) स्वर (Vowels) स्वर तीन प्रकार के होते हैं। (i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)  (ii) दीर्घ स्वर  (iii) प्लुत स्वर  ( i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं। अ, इ, उ, ऋ  (ii) दीर्घ स्वर ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है। आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ  (iii) प्लुत स्वर अयोगवाह (Ayogvah) यह दो होते हैं। अं, अः अं को अनुस्वार कहते हैं अ: को विसर्ग कहते हैं व्यंजन (Consonants) जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं। (i) स्पर

Current Affairs Question-Answer 2021competitive exams.

Image
Current Affairs Question-Answer   Hello friends  2021 for those who are preparing for competitive exams.SSC CGL, IBPS, Patwari Exams are near, I suggest you should practice more and more current affairs questions.the latest happenings of all the topics related. Que - International Monetary Fund (IMF) has estimated India's economic growth rate to be what percent in this financial year? Ans - 9.5 percent Que -  Who among the following has been appointed as an advisor to Prime Minister Narendra Modi? Ans - Amit Khare Que - Which of the following country launched the world's first self-driving train? Ans - Germany Que - GermanyWho among the following has been appointed as the new Joint Secretary in the Prime Minister's Office (PMO)? Ans- Mira Mohanty Que -  Recently, which Indian person has become the new chairman of the World Steel Association (WSA)? Ans - Sajjan Jindal Que - What is the rank of India in the recently released Global Hunger Index 2021? Ans - 101st Que -  The Un

पर्यावरण कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण जनकारी

Image
पर्यावरण कर्रेंट अफेयर्स यह जलकारी आपको SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Police Patwari परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी ! नमस्कार दोस्तों  1.  23 अक्टूबर: अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) -  हर साल 23 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) मनाया जाता है। इसे विश्व हिम तेंदुआ दिवस भी कहा जाता है। पहला अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 2014 में मनाया गया था। 2015 को हिम तेंदुए के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया था। 2.  परम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन ने जीता अर्थ गार्जियन अवार्ड (Earth Guardian Award) -   परम्बिकुलम टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन (PaTCoF) ने “अर्थ गार्जियन अवार्ड” जीता है, जिसे नेटवेस्ट ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया था। PaTCoF वन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है जो परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व (Parambikulam tiger reserve) में बाघ और जैव विविधता के संरक्षण की सुविधा प्रदान करता है। 3.   फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में भारत शीर्ष पर : रिपोर्ट -  क्लाइमेट टेक स्टार्ट-अप, ब्लू स्काई एनालिटिक्स (Bl

हिंदूधर्म,वेद,पुराण,ग्रन्थ उपनिषद की जानकारी

Image
वेद,पुराण,ग्रन्थ उपनिषद नमस्कार दोस्तों  हम आपके लिए लाए है कुछ विशेस जानकारी लाए है जो सभी Exam मे पूछी जाती हैं ।  1. महापुराण कौन सा है? महापुराण जैन धर्म से संबंधित दो भिन्न प्रकार के काव्य ग्रंथों का नाम है, जिनमें से एक की रचना संस्कृत में हुई है तथा दूसरे की अपभ्रंश में। संस्कृत में रचित 'महापुराण' के पूर्वार्ध (आदिपुराण) के रचयिता आचार्य जिनसेन हैं तथा उत्तरार्ध (उत्तरपुराण) के रचयिता आचार्य गुणभद्र।